रविवार को लोकसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा हो चुकी है. जो कि सात चरणों में किए जाएंगे. लेकिन इन सबके बीच अब ज्योतिषियों ने जो तर्क रखे हैं. वो वाकई राजनीतिक दलों की चिंता बढ़ा सकती है. ज्योतिषों का कहना है कि लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान राहु-काल में हुआ है. और राहुकाल का चुनावों पर काफी प्रभाव पड़ेगा. और इस घोषणा का मतलब युद्ध के हालात भी बन सकते हैं. तो गोरखपुर के ज्योतिष राजेश तिवारी ने निजी चैनल न्यूज-18 को बातचीत के दौरान कहा कि भले ही राहुकाल में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया गया है. पर इसका चुनावों पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
रविवार की सुबह से ही सूत्रों के हवाले से ये खबरें आनी शुरू हो गई थी. कि चुनाव आयोग शाम 5 बजे तारीखों की घोषणा कर देगा. इसके बाद आचार सहिंता लग जाएगी. और ऐलान के बाद से ही सभी दलों के नेताओं की चिंता बढ़ गई है. लेकिन दक्षिण के नेताओं ने कहा है उनकी चिंता चुनावों को लेकर नहीं है बल्कि इसलिए है क्योंकि राहुकाल के समय ऐलान किया गया. इसलिए कोई भी काम शुभ नहीं होगा. और हम चाहते हैं चुनावों की तारीखों को बदला जाए.
इन सबके बीच जो सबसे बड़ी बात है वो ये है कि ज्योतिषी अनुमानों के बीच क्या चुनाव आयोग फिर से तारीखों में बदलाव करेगा. या जो ज्योतिषों का कहना है वो सच साबित होगा. फिलहाल तो सभी दलों में खलबली मची हुई है. जो की लाजमी है कि अब किसकी सरकार सत्ता में आएगी. ये भी पढ़ेंः- इंदिरा गांधी की हत्या के बाद इस राज्य में सभी सीटें जीती थी कांग्रेस, अगले चुनाव में सब कुछ हारी