आईआईसी वर्ल्ड कप 2019 इंग्लैंड में कुछ ही महीने बाद विश्व कप खेला जाएगा। जिसके चलते क्रिकेट के फैंस और एक्सपर्टस का पूरा ध्यान भारतीय टीम पर टिका हुआ है. बताया जा रहा है कि बीसीसीआइ बोर्ड अगले महीने तक भारतीय टीम का ऐलान कर देगी। ऐसे में सभी दिग्गज अपनी-अपनी टीम का चुनाव कर रहे हैं। इसी कड़ी में अब महानतम भारतीय खिलाड़ियों में से एक और पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने भी टीम का चुनाव किया है।
ऑस्ट्रेलिया से सीरीज 3-2 से गंवाने के बाद टीम चयन की बहस ने और तेजी पकड़ ली है। इस हार के बाद सेलेक्टरों और टीम मैनेजमेंट का सिर दर्द और बढ़ गया है। दिग्गज सबसे ज्यादा बहस रिषभ पंत और दिनेश कार्तिक को लेकर कर रहे हैं। यही नहीं पूर्व चीफ सेलेक्टर दिलीप वेंगसरकर ने तो अजिंक्य रहाणे के समर्थन नया राग छेड़ दिया है।
बहरहाल, कुंबले ने भी अपनी वर्ल्ड कप टीम के साथ आए हैं। कुंबले अपनी टीम में चार तेज गेंदबाजों को शामिल करना चाहते हैं। उन्होंने इसके लिए खलील अहमद का चुनाव किया है। इसके अलावा उन्होंने रिषभ पंत को तवज्जों देते हुए टीम में जगह दी है। उन्होंने केएल राहुल को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. कुंबले ने तीसरे ओपनर की बजाय एक मिड्ल ऑर्डर बल्लेबाज का चुनाव है। पंत को लेकर उन्होंने कहा कि उसमें एक्स फैक्टर छिपा हुआ है।
अनिल कुंबले की टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, एमएस धौनी, केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, अंबाती रायडू, खलील अहमद और रिषभ पंत. ये भी पढ़ें:पाकिस्तान से अच्छे रिश्ते को तैयार है भारत, लेकिन पहले पूरी करनी होगी ये शर्त