एमपी के होशंगाबद में एक पुलिसकर्मी ने अपने साहस और इंसानियत दिखाते हुए एक शख्स की जिंदगी को मौत के मुंह में जाने से बचा लिया. चलती ट्रेन से गिरे घायल व्यक्ति को अपने कंधे पर करीब एक किलोमीटर तक पटरी पर दौड़ लगाकर उसे अस्पताल पहुंचाया. पुलिसकर्मी की इस दरियादली से घायल शख्स की जान बच गई. दरअसल एमपी के होशंगाबाद से करीबन 60 किलोमीटर दूर शनिवार को एक व्यक्ति भागलुपर एक्सप्रेस से नीचे गिर गया. ट्रेन से गिरने के कारण उसे काफी गंभीर चोटें भी आई. जिसके बाद रेलवे पुलिस ने व्यक्ति के गिरने की जानकारी एमपी पुलिस को दी. और सूचना पाकर डायल 100 में तैनात सिपाही पूनम चंद्र बिल्लोरे जब घटनास्थल पर जाने के लिए निकले. तो देखा कि घटनास्थल नजदीकी रेलवे क्रासिंग से करीबन 1 किलोमीटर दूर है. और गाड़ी आगे नहीं जा सकती. इसके बाद सिपाही और गाड़ी चालक ने बिना समय गंवाए पैदल ही घटनास्थल पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को कंधे पर डालकर गाड़ी की तरफ ले गए.
बता दें, जिस वक्त सिपाही पूनम घायल व्यक्ति की जान बचाने के लिए दौड़ लगा रहे थे. तब उनके पास की पटरी पर बहुत तेजी से एक ट्रेन गुजर रही थी. लेकिन उन्होंने खुद की जान की परवाह किए बगैर दौड़ लगाना जारी रखा. सिपाही ने गाड़ी पर पहुंचकर उसे जल्दी से जल्दी नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जिससे घायल को सही समय पर उपचार मिलने से उसकी जान बच गई.
सिपाही पूनम के साथ चालक ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाया. जिसके बाद से ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एमपी पुलिस के मुखिया डीजीपी वीके सिंह ने सिपाही पूनम चंद्र बिल्लोरे की तारीफ की साथ ही उनके इस काम के लिए उन्हें इनाम देने की भी घोषणा की. और सिर्फ डीजीपी ही नहीं बल्कि हर व्यक्ति सिपाही की इस दरियादली देख उनकी तारीफ कर रहा है. ये भी पढ़ेंः- उत्तर प्रदेश में दो जुड़वा भाइयों की हत्या, तनाव का माहौल!