लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही बीजेपी भी पूरी तरह एक्शन में है। जिसके चलते अब बीजेपी के वरिष्ठ नेता चुनावी मैदान में उतर गए है। बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह रविवार को यूपी को बिजनौर पहुंचे। यहां पर अमित शाह ने संबोधन करते हुए बीजेपी को वोट करने की अपील की। इसके साथ ही शाह ने रैली के दौरान बीजेपी को हर मुद्दें पर घेरा। अमित शाह ने यहां पर हिन्दू आतंकवाद का उद्दा उठाते हुए। कांग्रेस पर निशाना साधा।
अमित शाह ने निशाना साधते हुए कहा कि हिंदू आतंकवाद शब्द का प्रयोग कर कांग्रेस ने हिन्दुओं को बदनाम कर रही है। कांग्रेस ने धर्म को आतंकवाद से जोड़ दिया है। हिंदू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता। हिंदुओं को बदनाम करने वाले अब केरल भाग रहे है। जिससे साफ है कि अपनी राजनीति चमकाने के लिए राहुल गांधी गंदी राजनीति खेल रहे है। इसके लिए अब राहुल गांधी को मांफी मांगनी चाहिए।
इसके साथ ही शाह ने यहा पर यूपी के गठबंधन को भी आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि पिछले दस सालों से जिन बुआ और भतीजे ने एक दूसरे का मुंह नहीं देखा है। वो आज मोदी के खिलाफ एक मंच पर आ गए है। यूपी में इस बार बीजेपी 72 नहीं बल्कि 74 सीट लेकर जाएगी।
हालांकि यहां पर अमित शाह बीजेपी की उपलब्धियां गिनाना नहीं भूले। उन्होंने बीजेपी की उपलब्धियों के बारे में कहा कि जिस कांग्रेस सरकार में चार पीढ़ी तक किसी ने भी देश के लिए कुछ नहीं किया। आज वही कांग्रेस पार्टी बीजेपी से पांच साल का हिसाब मांग रही हैं। इसके साथ ही शाह ने कहा कि लश्कर-ए-तैयबा को बचाने के लिए कांग्रेस हिंदुओं को पूरी दुनिया में बदनाम कर रही है।