लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक दल सक्रिय है। लखनऊ में आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। अमित शाह डॉ. राममनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के सभागार में सहकारी संस्थाओं में काबिज भाजपाइयों को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह बताएंगे की किस तरह ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की सहकारी संस्थाओं के जरिए चुनावी समीकरणों को दुरुस्त कर जीत हासिल की जा सकती है। इसके साथ ही वो आज गोरखपुर में बीजेपी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे।
सम्मेलन के संयोजक और बीजेपी के प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर ने बताया कि प्रदेश की 7479 प्राथमिक समितियों में 6000 में, 265 क्रय विक्रय समितियों में से 215 में बीजेपी के अध्यक्ष और सदस्य हैं। इसके अलावा प्रदेश के 41 जिला सहकारी बैंकों और 40 डीसीडीएफ में भी पार्टी के अध्यक्ष और सदस्य हैं। सभी 1405 सहकारी संघों में भी बीजेपी के ही अध्यक्ष हैं। इन सभी को आयोजित सम्मेलन में बुलाया गया है।
माना जा रहा है कि शाह सहकारी संस्थाओं को सरोकारी बनाकर संचालित करने का तौर-तरीका समझाएंगे। ताकि इन संस्थाओं के जरिए जनता के बीच पकड़ और पहुंच को और मजबूत किया जा सके। अमित शाह इस सम्मेलन में यह भी बताएंगे कि किस तरह प्रदेश में बीजेपी की लहर बनाकर मिशन 74 का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।
सम्मेलन में अमित शाह के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा शामिल होंगे। इसके अलावा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्रनाथ पांडेय, सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा सहित खासतौर से मौजूद रहेंगे।