ग्रैमी पुरस्कार के लिए नामित रैपर निप्से हसल की अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर में रविवार को उनके स्टोर के बाहर दिन-दहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गई। अमेरिका में गोलीबारी की इस नई वारदात के बाद लोगों में दहशत का माहौल है। सीएनएन ने लॉस एंजेलिस पुलिस के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा कि घटना रविवार दोपहर की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रैपर को स्लॉसन एवेन्यू और क्रेन्शॉ बुलेवार्ड के क्षेत्र के नजदीक उसके कपड़े के स्टोर के पास गोली मारी गई। गोलीबारी में दो और लोग भी जख्मी हुए हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर बताई गई है। हालांकि अब तक हत्या के पीछे मंशा के बारे भी पता नहीं चल पाया है।
बताया जा रहा है कि गोली लगने के बाद निप्से को अस्पताल ले जाया गया था जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल वारदात को अंजाम देने वाले संदिग्धों की पहचान नहीं हो पाई है। लॉस एंजिलिस पुलिस विभाग ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और वे एक अश्वेत संदिग्ध व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं। बताते चलें कि ट्विटर पर रैपर का आखिरी संदेश था, “ताकतवर दुश्मन होना एक आशीर्वाद है।”
बता दें कि रैपर निप्सी हसल का असली नाम एर्मियास डेविडसन ऐशेडम था और वह लॉस एंजेलिस में स्थित क्रैंशव के थे। उन्हें इस साल की शुरुआत में अपने डेब्यू स्टूडियो एल्बम ‘विक्ट्री लैप’ के लिए सर्वश्रेष्ठ रैप एल्बम के लिए नामांकित किया गया था। हसल अपने दो बच्चों और अपनी प्रेमिका, लॉरेन लंदन के साथ रहते थे। उनकी मौत के बाद संगीत जगत में शोक की लहर है। ये भी पढ़ेतो इस वजह से भाई ने किया अभिनेत्री आंचल का मर्डर