प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने नाम के आगे ‘चौकीदार’ लिखने के बाद ही सभी केंद्रीय मंत्री से लेकर बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपने नाम के आगे ‘चौकीदार’ लगा लिया है। अब इस कड़ी में एक नाम और जुड़ गया है। ये नाम किसी बीजेपी नेता का नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह का है।
राज्यसभा सांसद और समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह ने अपने के आगे ‘चौकीदार’ नाम जुड़ लिया है। अब वो ट्विटर पर ‘चौकीदार’ अमर सिंह हो गया है।
आपको बता दें कि पीएम मोदी ने ट्विटर पर अपने नाम के आगे ‘चौकीदार’ लगा लिया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर ‘चौकीदार’ नाम का जैसे ट्रेंड चल पड़ा। बीजेपी का ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान कांग्रेस के ‘चौकीदार चोर है’ से शुरू हुआ था। जिसके बाद बीजेपी ने बीजेपी का ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान कांग्रेस के ‘चौकीदार चोर है’ कैंपेन के जवाब में देखा जा रहा है। गौरतलब है कि कांग्रेस का आरोप है कि राफेल फाइटर विमानों की खरीदारी में घोटाला हुआ है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कई मौकों पर पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए ‘चौकीदार चोर है’ का नारा दिया है।