14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार अभी पूरी तरह खुद को संभाल भी नहीं पाए थे. कि अब एक बार फिर सेना पर नया खतरा पनप रहा है. खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जैश-ए-मोहम्मद पुलवामा हमले से भी बड़ा हमला कर सकता है. खबर ये भी है कि ये हमला आने वाले दो से तीन दिनों में ही हो सकता है. जिसके लिए आतंकियों ने गाड़ी की तैयारी भी कर ली है. खुफिया एजेंसियों को हमले से संबंधित जो इनपुट दिए गए हैं उनके अनुसार उत्तरी कश्मीर में चौकीबल और तंगधार में IED ब्लास्ट के द्वारा जैश संगठन हमला कर सकता है. इनपुट मिलने के बाद से सभी एजेंसियों ने सुरक्षाबलों को अलर्ट रहने के लिए कहा है. माना जा रहा है आतंकी एक बार फिर से IED के जरिए सेना के काफिले को निशाना बना सकता है.
खुफिया सूत्रों के मुताबिक, हमले के लिए हरे कलर की स्कॉर्पियों को तैयार किया गया है. जो मैसेज डिकोड हुआ है उससे ये जानकारी सामने आई है कि हमले में 200 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ का उपयोग हुआ था. और इस हमले में आतंकी 500 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ का उपयोग कर सकते हैं. मैसेज में ये भी कहा गया है कि सेना को कश्मीर के लोगों को अपना निशाना बनाना बंद कर देना चाहिए. लड़ाई जैश और सेना के बीच है. जिसे हम लड़ने के लिए तैयार हैं.
बताया ये भी जा रहा है कि आतंकियों को घुसपैठ करने के आदेश मिलते ही वो भारत की सीमा में दाखिल हो जाएंगे. बता दें, जैश-ए-मोहम्मद संगठन ने पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था. जिसमें सेना के 40 जवान शहीद हो गए थे. आतंकी हमला जैश के आतंकी आदिल अहमद डार ने किया था. ये भी पढ़ेंः- यूपी में पीएम मोदी की रैली से पहले सनसनी, आतंक के खत ने उड़ाई अधिकारियों की नींद