पिछले कई महिनों से आप और कांग्रेस गठबंधन को लेकर चर्चा तेज हो रही है। लेकिन अब इन गठबंधन के कायसों पर विराम लग गया है। आम आदमी पार्टी कांग्रेस से गठबंधन करने को इच्छुक है पर अब राहुल गांधी ने साफ मान कर दिया है। कि वो आप के साथ गठबंधन नहीं करेंगे। आखिर वो क्या वजह है जिसकी वजह से अब गठबंधन नहीं हो रहा। अब ये कयास लगाए जा रहे है कि वो क्या वजह है कि अब गठबंधन नहीं इसके कई कारण बताए जा रहे है। वही सोमवार को आप विधायक अलका लांबा ने ट्वीट कर गठबंधन न होने की वजह साफ कर दी है।
अलका लांबा ने अपने ट्वीट में कहां कि ‘आप’ कांग्रेस को सिर्फ दो सीटें देना चाहती है और कांग्रेस तीन सीटें चाहती है। यही वजह है कि दोनों पार्टियों का गठबंधन नहीं हो पा रहा है। इस ट्वीट में अलका बीजेपी पर तंज कसा है।
अलका लांबा ने ट्वीट किया, ‘आप दो से अधिक देना नहीं चाहती, कांग्रेस तीन से कम पर कोई समझौता करने के लिए तैयार नहीं। बीजेपी बेचारी इंतजार में सूखे जा रही है, चाह कर भी उम्मीदवार घोषित नही कर पा रही।
आप 2 से अधिक देना नही चाहती,
काँग्रेस 3 से कम पर कोई समझौता करने के लिये तैयार नही।
BJP बेचारी इंतज़ार में सूखे जा रही है,
चाह कर भी उम्मीदवार घोषित नही कर पा रही।#Delhi #12मई2019 #loksabhaelections2019 https://t.co/oBJP5OTsf5— Alka Lamba (@LambaAlka) April 1, 2019