लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही है, जिन्हें वो 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए चुनावी मैदान में उतारेगी. इसी कड़ी में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तिहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को लेकर प्रदेश मुख्यालय आ रही है कि वो अलीगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. मौजूदा समय में वो हैदराबाद लोकसभा सीट से सांसद हैं. इस खबर के सामने आने के बाद पार्टी के कार्यकर्ता चुनाव की तैयारियों में लग गए हैं.
औवेसी की पार्टी के यूथ विंग के प्रदेश महासचिव सैयद नाजिम अली ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष न असदुद्दीन ओवैसी को अलीगढ़ सीट से लोकसभा चुनाव लड़ाने की जानकारी दी. नाजिम अली ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी अलीगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ने का मना बन चुके हैं. ऐसे में अली ने कार्यकर्ताओं की एक बैठक बुलाई, जिसमें कहा गया है कि वो अभी से लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाए.
हालांकि, अभी इस ऐलान को लेकर औपचारिक ऐलान होगा, जिसके लिए राष्ट्रीय अधय्क्ष जल्द ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. ये भी पढ़ें: उन्नाव पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 10 हजार का इनामी गिरफ्तार