एक के बाद एक हिट फिल्में देकर बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हो चुकी आलिया भट्ट ने हालही में अपना बर्थडे मनाया है। लेकिन इस बार आलिया अपनी किसी फिल्म या अपने और रणबीर कपूर के बीच रिलेशन की वजह से चर्चा में नहीं है। दरअसल आलिया ने अपनी जिन्दगी से जुड़े दो लोगों को सबसे बेहतरीन तोहफा दिया है। जो उनके साथ उनके कैरियर के शुरुआत से जुड़े हुए है।
आलिया भट्ट की जिंदगी में उनके पिता महेश भट्ट, मेंटर करण जौहर और ब्वॉयफ्रेंड रणबीर कपूर सबसे ज्यादा मायने रखते हैं। लेकिन इन तीनों के अलावा भी दो शख्स ऐसे है जिसके लिए आलिया कुछ भी कर सकती हैं। हाल ही में आलिया ने ये बात साबित भी कर दी है। ये शख्स हैं आलिया के ड्राइवर सुनील और उनका हेल्पर अमोल। जब आलिया ने अपना करियर साल 2012 में शुरू किया था तबसे ये दोनों उनके साथ हैं। आलिया इन दोनों को अपने परिवार का हिस्सा मानती हैं। इसलिए उन्होंने सुनील और अमोल को घर गिफ्ट किया है। आलिया ने दोनों को 50-50 लाख रुपए दिए ताकि वो अपने लिए घर खरीद सके।
स्पॉटब्वॉय डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनसुार, आलिया ने अपने बर्थडे पर सुनील और अमोल को ये महंगा तोहफा दिया। आलिया ने सुनील और अमोल को 50-50 लाख रुपए दिए। जिससे वो मुंबई में अपना घर खरीद सकें। खबरों की मानें तो सुनील और अमोल ने जुहू और खार इलाके में अपना 1 बीएचके घर बुक कर लिया है।
आलिया के कैरियर की बात करें तो वो इन दिनों अपनी फिल्म ‘कलंक’ का प्रमोशन में जुटी हुई है। इस फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है। आलिया के साथ फिल्म में वरुण धवन, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में हैं। वही इसी साल रिलीज हुई फिल्म ‘गली बॉय’ में लोगों को आलिया के किरदार और उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया।