एक टीवी एक्ट्रेस के दारू पिकर पुलिस अधिकारियों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि टीवी एक्ट्रेस रूही सिंह दारू पिकर अपने साथियों के साथ अन्य व्यक्ति से मारपीट कर रहीं थी। वही पुलिस के रुकने पर भी उनसे उलझ गईं। रूही सिंह के उनके दोस्त राहुल सिंह और स्वाप्निल सिंह भी मौजूद थे पुलिस ने उनके दोनो दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है और रूही सिंह को नोटिस दिया गाया लेकिन गिरफ्तार नहीं किया है।
दरअसल सोमवार को रूही और उनके चार दोस्त एक पब से देर रात लौट रहे थे, रास्ते में वह बांद्रा स्थित एक मॉल में टॉइलट के इस्तेमाल के लिए रुके। मॉल के स्टाफ ने उन्हें अंदर जाने से रोका जिससे दोनों के बीच जमकर हंगामा हो गया। इसके बाद गार्ड ने पुलिस को कॉल किया। जिसके बाद वहां पुलिस पहुंची लेकिन उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ भी बदसलूकी की।
एक अधिकारी ने बताया, “रूही, राहुल और स्वप्निल ने दो पुलिसकर्मियों को थप्पड़ मारा था। यह सब कुछ वहां मौजूद सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया जबकि राहुल और स्वप्निल को गिरफ्तार किया गया। रूही और उनके दो दोस्तों को वहां से जाने की अनुमति दे दी गई”। इस मामले पर डीसीपी परमजीत सिंह दाहिया ने बताया, “वहां से जाते वक्त रूही ने कार का स्टीयरिंग थाम लिया और पार्किंग में खड़ी कई गाड़ियों को टक्कर मार दी। वो नशे में धुत थीं। इसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ रैश ड्राइविंग का मामला दर्ज कर लिया है। और नोटिस पर फिलहाल छोड़ दिय है।