बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी कहे या फिर मिस्टर कुमार। इस एक्टर को उनकी एक्टिंग के अलावा उनके स्टंट के लिए भी जाना जाता है। हम बात कर रहे है अक्षय कुमार की, जिन्होंने कई बार अपने स्टंट से लोगों को चौकाया है। एक बार फिर अक्षय ने जानलेवा स्टंट किया है। जिसे देखकर हर किसी ने दांतों तले उंगली दबा ली। अक्षय ने एक मामूली रैंप वॉक को अपने ही स्टाइल में खास बना दिया।
अक्षय ने हाल ही में मुंबई के एक कंसर्ट में शामिल हुए। जहां खिलाड़ी कुमार का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला। उन्होंने रैंप वाक तो किया..लेकिन उन्होंने आग की लपटों के साथ वाक किया। जिसके बाद से रैंप वॉक की यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं…. वायरल हो रही फोटोज और वीडियो में वे बड़े कूल अंदाज में रैंप वाक कर रहे हैं। अक्षय आग से लिपटे हुए हैं और उनका पूरा बदन जल रहा है। इसके बावजूद भी वो जिस सहजता के साथ रेड कार्पेट पर चल रहे हैं वो ये बताने के लिए काफी है कि अक्षय बॉलीवुड के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं।
हालाकि उनके इस स्टंट को देखकर उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना ने ट्वीट कर अपनी नाराजगी जाहीर की…वही अक्षय कुमार जल्द ही रोहित शेट्टी के पॉपुलर शो खतरों के खिलाड़ी में भी खास मेहमान के तौर पर शिरकत करने जा रहे हैं। इस बात की जानकारी खुद मेकर्स ने दी है। इस दौरान वे कंटेस्टेंट को केसरी चैलेंज देते हुए नजर आएंगे।
खतरों के खिलाड़ी प्रोग्राम में अक्षय अपनी जल्द रिलिज होने वाली फिल्म केसरी का प्रोमोशन करते हुए दिखेंगे। इस साल अक्षय कुमार की तीन फिल्में रिलीज होंगी जिसमें गुड न्यूज, केसरी और हाउस फुल जैसी फिल्में शामिल हैं।