11 अप्रैल को लोकसभा के चुनाव होने है ऐसे में सभी पार्टियां अपनी अपनी तैयारियों में जुटी है। गुरूवार को बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में 2019 के लिए 182 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में एक नाम ऐसा है जिससे सपा बसपा के गठबंधन को झटका लगा है। दरअसल बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में बसपा सुप्रीमों के करीबी रहे स्वामी प्रसाद मौर्या की बेटी संघ मित्रा मौर्या को बंदायू से टिकट देकर महागठबंधन को तगड़ा झटका दे दिया है।
आपको बता दें कि यूपी की पूर्व सीएम मायावती के समय में स्वामी प्रसाद मौर्या का कद काफी माना जाता था। तो वही यूपी चुनाव 2017 में स्वामी प्रसाद मौर्य ने बसपा को छोड़ दिया था और वो बीजेपी में शामिल हो गए। बता दें पहले ही स्वामी प्रसाद मौर्या अपनी बेटी को चुनाव लड़ाना चाहते थे। लेकिन उनकी योजना के तहत ऐसा हो ना सका।
वही बीजेपी में आने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्या ने अपनी परम्मपरागत सीट पडरौना से ही चुनाव लड़ा था। और चुनाव में जीत हासिल कर मंत्री बने। वही जो लिस्ट बीजेपी ने जारी की है उसमें सभी जातियों को भागीदारी हो इसका विशेष ध्यान दिया गया है। महागठबंधन के बाद बीजेपी की ये 182 की सूची कितनी कारगर होती है ये तो चुनाव परिणाम ही बतायेगा।