आकाश अंबानी अपनी बचपन की दोस्त श्लोका मेहता के साथ शनिवार को शादी के बंधन में बंध गए. मुंबई में ब्रांद्र के बीकेसी स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में शादी हुई, जिसमें कई फेमस चेहरों ने शिरकत की. वहीं इस शादी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
इससे पहले शनिवार को मशहूर फोटोग्राफर विरल भयानी ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी, जिनमें देखा जा सकता है कि एंटीलिया को दुल्हन की तरह सजाया गया है.
ये समारोह 3 दिन तक चलेगा. आकाश और श्लोका की शादी पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ हुई.
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि आकाश की बहन ईशा अंबानी अपने भाई और भाभी श्लोका को आशीर्वाद दे रही हैं.
शादी में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी जया बच्चन और बेटी श्वेता बच्चन नंदा के साथ पहुंचे.
किंग खान ने शादी में डांस किया. वो अपनी पत्नी गौरी खान के साथ यहां पहुंचे.
शादी में पूर्व संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून भी पहुंचे.
शादी समारोह में आलिया भट्ट पीले रंग के लहंगे में नजर आई. वो बेहद ही खूबसूरत लग रही थी.
अपने बेटे की शादी में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी झूमते हुए नजर आए.