पाकिस्तान पर हुई एयर स्ट्राइक के बाद विपक्षी नेताओं ने कई बयान सामने आए है। जिसमें कोई नेता मोदी सरकार को एयर स्ट्राइक के लिए घेर रहा है, तो कई नेताओं ने तो एयर स्ट्राइक हुई या नही हुई। उसके भी सबूत मांगे है। वही अब महबूबा मुफ्ती ने एयर इंडिया पर निशाना साधा है। दरअसल एयर इंडिया ने क्रू मेंबर्स के लिए नया अडवाइजरी जारी किया है। जिसमें क्रू मेंबर्स को निर्देश दिए गए है कि हर विमान के उद्घोषणा के अंत में पूरे जोश के साथ ‘जय हिंद’ बोलना है। जिसकी महबूबा मुफ्ती ने आलोचना की है।
जिसके बाद महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा कि आश्चर्य है कि देश में आम चुनाव के समय देशभक्ति के जोश ने आसमान तक को नहीं छोड़ा। इससे पहले सोमवार को एयर इंडिया की तरफ से अडवाइजरी जारी हुई है। जिसमें कहा गया है कि एयर इंडिया के क्रू मेंबर्स को अब हर विमान की उद्घोषणा के अंत में पूरे जोश के साथ जय हिंद बोलना होगा। बता दे कि इससे पहले साल 2016 में भी यह अडवाइजरी जारी हुई थी।
Little surprise that with General Elections around the corner, the josh of patriotism hasn’t even spared the skies. https://t.co/AyVvEPDU3u
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) March 5, 2019
अधिकारियों ने मानें तो मौजूदा अडवाइजरी देश के माहौल को देखते हुए स्टाफ के लिए एक रिमाइंडर है। लोहानी ने मई 2016 में अपने स्टाफ को भेजी चिट्ठी में कहा था, ‘विमान के कैप्टन को पूरी यात्रा के दौरान अपने यात्रियों से जुड़ा रहना चाहिए, पहले अड्रेस के अंत में उन्हें जय हिंद बोलना चाहिए जिसका जबर्दस्त प्रभाव होगा।’