बैंकों से 12 करोड़ रुपये का गबन करने वाले आरोपी को आगरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को पकड़ने के लिए 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था. रजत कुलश्रेष्ठ को एसटीएफ और न्यू आगरा पुलिस- प्रशासन ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि वे नोएडा में छिपा था। फर्जी आटो मोबाइल कंपनी बनाकर और फर्जी दस्तावेज लगाकर 56 कारों पर उसने बैंको से लोन उठाया. रविवार को कोर्ट में पेश किया गया. जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है।
न्यू आगरा थाना के इंस्पेक्टर अजय कौशल के अनुसार, रजत कुलश्रेष्ठ पुत्र अंबरीश कुलश्रेष्ठ सुभाष पार्क के सामने वर्धमान हाउस में रहता है।11 बैंक से 12 करोड़ रुपये का लोन लेकर वे काफा दिनों से फरार चल रहा था. इस संबंध में थाना न्यू आगरा में चार, एत्माद्दौला, हरीपर्वत, लोहामंडी और ताजगंज थाना में एक-एक मुकदमा धोखाधड़ी सहित अन्य धारा में दर्ज हैं।
फर्जीवाड़े में बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत भी सामने आई है। इसकी जांच की जा रही है। उस पर पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, ओरियंटल बैंक आफ कामर्स, यूनियन बैंक आदि से दस से 90 लाख तक के लोन लेने का आरोप है। आरोपी ने खुद को गलत फंसाने की बात कही। ये भी पढ़ें:वो आखिरी वक्त में भी मुस्कुरा रहे थे…डॉक्टर्स ने बताई जिंदादिल पर्रिकर की कहानी