अपनी जिदंगी से जंग लड़ते हुए गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने रविवार को आखिरी सांस ली। 63 साल के पर्रिकर ने कैंसर की बिमारी का सामना लंबे समय तक किया। लेकिन आखिर ने उन्होंने सभी को अलविदा कह दिया। जिसके बाद से ही सिर्फ गोवा ने नहीं बल्कि पूरे देश में शोक का माहौल है। और यही माहौल बॉलीवुड मे भी है। उनके निधन की खबरों के बाद बॉलीवुड ने भी शोक जताया।
इसी साल रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के अभिनेता विकी कौशल का एक डॉयलॉग काफी फेमस हुआ था। जिसे हर कोई बोलता हुआ नजर आया है। विकि कौशल ने इस फिल्म में ‘हाउज द जोश’ बोला था। जिसके बाद हर किसी ने इस डॉयलॉग की तारीफे की थी। इसी कड़ी में मनोहर पर्रिकर ने भी इस फिल्म को देखने के बाद एक सुर में तीन बार ‘हाउज द जोश’ बोला था और इस दौरान उन्होंने कहा था कि मैं अपना जोश आप लोगों में भरता हूं। यहां बैठकर कुछ बोलना चाहता हूं।’ बस इनते भर से वहा बैठे कई लोगो में पर्रिकर ने जोश भर दिया था।
हालांकि मनोहर पर्रिकर के बाद इस फिल्म का डॉयलॉग प्रधानमंत्री मोदी समेत कई नेताओं में खासा लोकप्रिय हो गया। बताते चले की कश्मीर के उरी में 18 सितंबर, 2016 को सैन्य बेस पर पाकिस्तानी आतंकियों के हमले में 19 जवानों की मौत का बदला भारत ने 12 दिन में पाक कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी शिविरों पर सर्जिकल स्ट्राइक कर लिया था। इस सर्जिकल स्ट्राइक के पीछे उस समय रक्षा मंत्री पद पर मौजूद पर्रिकर की भूमिका को बेहद खास माना जाता है।
पर्रिकर की बहादुरी, जोश और जज्बा लोगों को हमेशा याद रहेगा हम उनकी बहादुरी का अंदाजा इससे लगा सकते है जनवरी में बीमारी की हालत में उन्होंने विधानसभा में राज्य का बजट पेश किया था और अपने काम को सफलता पूर्वक पूरा किया था. इस दौरान उनकी नाक में ट्यूब डली हुई थी।