पुलवामा हमलें में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस आत्मघाती हमले के जवाब में भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को पाक की सरहद में घुसकर आतंकियों ठिकानों को तबाह कर दिया. भारत के द्वारा किए गए हमले में लगभग 300 आतंकियों के मारे गए थे। हाल ही में उरी मूवी भारतीय सिनेमा घरों में देखी गई जिसमें भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक को फिल्माया गया था.उरी मूवी फिल्म की तरह ही अब भारतीय वायु सेना द्वारा की गई कार्रवाई पर फिल्म बनने जा रही है.
इसके लिए प्रोडक्शन हाउस टाइटल पंजीकरण कराने के लिए इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (IMMPA) के चक्कर लगा रहे हैं।रिपोर्ट की माने तो 5 प्रोडक्शन हाउस टाइटल रजिस्टर्ड कराने के लिए IMMPA के पास गए थे। इनमें से एक टाइटल विंग कमांडर ‘अभिनंदन’ भी है। आपको बताते चले कि पाकिस्तान शुक्रवार को विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा किया जा रहा है।
एयर स्ट्राइक पर फिल्म बनाने के लिए फिल्ममेकर्स और प्रोडक्शन हाउस जो टाइटल रजिस्टर्ड करवाना चाह रहे हैं, इनमें पुलवामाः द टेरर अटैक, पुलवामा अटैक Vs सर्जिकल स्ट्राइक 2.0, सर्जिकल स्ट्राइक 2.0 और बालाकोट जैसे नाम शामिल हैं। ये भी पढ़ें:उत्तर प्रदेश के सपूत ने जाते-जाते मां से कहा था परेशान मत होना मां