ललितपुर में जमीनी विवाद के चलते चचेरे ससुर,सास और देवर ने मिल कर एक महिला और उसके दो साल के बेटे पर मिट्टी का तेल डाल कर जिंदा जला दिया। घटना ललितपुर के महरौनी के ग्राम दिगवार की जहां एक एकड़ जमीन को लेकर विवाद चलत रहा था।
घटना को अंजाम तब दिया गया जब महिला के परिवार के लोग खेत पर गए थे। दोपहर के समय महिला अपने दो साल के बच्चे के साथ घर अकेली थी। इसी दौरान चचेरे ससुर सुमरन, चचेरी सास ममता और ममता का बेटा कप्तान महिला के घर में घुस अए। जिसके बाद विवादित जमीन को लेकर बहस होने लगी फिर क्या था दोनो ओर से बढ़ती बात के बाद तैश में आकर चचेरे ससुर,सास और देवर ने पीड़ित महिला रानी और उसके दो साल के बेटे पर मिट्टी का तेल डाल कर जिंदा जला दिया।
चीखने चिल्लाने के बाद गांव के लोग घर पर एकत्रित हो गए जिसके बाद गंभीर रुप से घायल रानी और उसके बेटे को गांव के लोंगो ने उन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया जहां महिला की हालत गंभीर होने पर उसे झांसी तथा इसके बाद ग्वालियर रेफर कर दिया गया। जबकि दो वर्षीय बेटे की इलाज के दौरान जिला चिकित्सालय में मौत हो गई। वही जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दो वर्षीय अंश की मौत हो गई। पुलिस ने बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
महरौनी थाना पुलिस ने सूचना मिलने पर महिला के ससुर की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। वही पुलिस अधीक्षक कैप्टन एमएम बेग ने शाम को गांव में पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया।