उत्तर प्रदेश के बस्ती में वकीलों ने डीएम राजशेखर की गाड़ी को जबरन रोक लिया. वकील शूटर की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं, जिसके चलते उन्होंने ये कदम उठाया. वकीलों ने राजशेखर की गाड़ी को 30 मिनट तक रोके रखा. हालांकि, बाद में डीएम के स्काट ने वकीलों को वहां से खदेड दिया.
दरअसल, वकील एडवोकेट जगनारायण की हत्या होने से नारा हैं और वो चाहते हैं कि पुलिस शूटर को गिरफ्तार करें. वकील काफी आक्रोशित हैं और न्याय मार्ग को उन्होंने जाम कर रखा है. साथ ही सैकड़ों की तादाद में वकील बीच सड़क पर धरना दे रहे हैं.
हत्या से नाराज वकील शुक्रवार को डीएम राजशेखर से मिले. इस दौरान उन्होंने उनकी गाड़ी को जब वो दफ्तर जा रहे थे तब उन्होंने गाड़ी को 30 मिनट तक रोक लिया. वहीं जब डीएम से बात हो गई उसके बाद ही उन्होंने गाडी़ को जाने दिया. ये भी पढ़ें: कांग्रेस से गठबंधन नहीं, अब खुलकर राहुल गांधी पर बरसे अखिलेश