भारतीय लड़ाकू विमान मिग-21 के क्रेश होने के बाद पाकिस्तान में पकड़े गए विंग कमांडर अभिनदंन वर्तमान ने पाकिस्तान की हिरासत में 60 घंटे बिताए. वहीं अब सामने आया है कि इस दौरान उनके साथ मारपीट हुई थी. ये बात विंग कमांडर की मेडिकल रिपोर्ट में सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक उनकी रीढ़ की हड्डी के निचले हिस्से और पसली में चोट है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार सेना के अधिकारी इस चोट का कारण उनके पैराशूट से गिरना बता रहे हैं. माना जा रहा है कि ये चोट उन्हें मिग-21 से अलग होकर पैराशूट से जमीन पर उतरने के दौरान लगी होगी.
पाक की हरकत पर नजर
दरअसल, जब विंग कमांडर अभिनदंन का विमान मिग-21 क्रेश हुआ था. तब वो मिग-21 से अलग होकर पैराशूट से जमीन पर उतरे. उतरने के बाद वहां के लोगों ने उन्हें घेर लिया था और कुछ लोगों ने उन पर हमला बोल दिया था. इस दौरान उनकी पसली में चोट लगने की बात सामने आई है. फिलहाल दिल्ली के सेना अस्पताल में उनके कुछ और चेकअप और ट्रीटमेंट होने बाकी हैं. यह जांच अभी कुछ और दिन तक चल सकती है. विंग कमांडर की इतनी जांच इसलिए कराई जा रही है ताकि यह भी पता लगाया जा सके कि पाकिस्तान ने कहीं भारत में जासूसी करने के उद्देश्य से उनके शरीर में कोई यंत्र या कोई ऐसी चीज ना लगा दी हो, जिससे वो किसी भी तरह की कोई जानकारी प्राप्त कर सकें.
गौरतलब, है कि विंग कमांडर ने भारतीय लड़ाकू विमान मिग -21 से पाकिस्तान के लड़ाकू विमान F-16 को मार गिराया था. जिसके बाद से मिग -21 पाकिस्तान की नज़रो में आ गया था. जिसके कारण विगं कमांडर अभिनदंन को पैराशूट से उतरना पड़ा था. ये भी पढ़ें: कांग्रेस की चालाकी की वजह से हुई राफेल सौदे में देरी, अब ईडी करेगी जांच