दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर चल रही अटकले के बीच यूपीए की चेयरपर्सन और दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बीच मीटिंग हुई। जिसमें ये तय किया गया कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी। सोनिया गांधी और शीला दीक्षित की मीटिंग करीब 40 मिनट तक चली। इस पार्टी को लेकर अहम चर्चा की गई।
कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित और यूपीए चेयरपर्सन के बीच हुई मींटिग में पार्टी के हित में फैसले लिए गए। जिसमें साफ कह दिया गया कि कांग्रेस और आप का गठबंधन नहीं हो सकता। मीटिंग में शीला दीक्षित ने कहा, “राहुल गांधी के साथ मुलाकात के बाद हुआ फैसला (आप के साथ गठबंधन के खिलाफ) अब भी बरकरार है।”
वही कुछ कांग्रेस के नेताओं ने इस बात से इंनकार किया है कि इस मीटिंग में आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन पर बात की गई
आपको बता दें कि गठबंधन पर जब बात बनती नहीं दिखी तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस को ‘अहंकारी’ करार देते हुए दावा किया कि लोकसभा चुनाव में उसके उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो जाएगी। मुस्तफाबाद में एक जनसभा में केजरीवाल ने दावा किया कि उनकी पार्टी ने कांग्रेस को गठबंधन करने के लिए राजी करने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं समझ पायी।