सभी पार्टियां लोकसभा चुनाव की तैयारियों में लगी हुई है. सियासी पार्टियां एक-दूसरे के साथ मिलकर 2019 की जंग जीतने की तैयारी में हैं. वहीं मंगलवार को कांग्रेस ने भी इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर बैठक बुलाई है. दिल्ली में दोपहर को होने वाली इस बड़ी बैठक में दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित, पूर्व अध्यक्ष अजय माकन, तीनों कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व विधायक हारुन यूसुफ, राजेश लिलोठिया और देवेंद्र यादव समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल होने पहुंच गए हैं. वहीं सीटों के बंटवारे को लेकर एक फॉर्मूला तैयार किया गया है.
ये हो सकता है सीटों का फॉर्मूला
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में पहले ही कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर कह चुके हैं कि हम तो तैयार हैं, लेकिन कांग्रेस इसके लिए तैयार नहीं है. ऐसे में आप पार्टी का इस गठबंधन पर ज्यादा जोर है. सूत्र बताते हैं कि दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों को लेकर फॉर्मूला तैयार कर लिया गया है, जिसमें 3-3 सीटें कांग्रेस और आप पार्टी को और बची 1 सीट निर्दलीय को दी जा सकती है. हालांकि, दिल्ली में आम आदमी पार्टी हाल ही में 6 लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मदवारों का ऐलान कर चुकी है.
माना जा रहा है कि राहुल गांधी द्वारा की जा रही बैठक में दोनों पार्टियों के गठबंधन को लेकर मुहर लग सकती है. ऐसे में आप पार्टी जैसा चाह रही थी वैसा होता हुआ नजर आ सकता है. ये भी पढ़ें: SP-BSP के साथ RLD गठबंधन पर आज होगा फैसला, आखिलेश से मिलेंगे जयंत