उत्तर प्रदेश के जिले बदांयू से एक बीवी द्वारा पति की पिटाई का मामला सामने आया हैं. इस वीडियों में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि पत्नी किसी और महिला के साथ अफेयर बनाने के चलते पति सिपाही की सरे-राह चप्पलों से पिटाई कर रही हैं. इस मौके पर मौजूद लोगों ने पिटाई की घटना को मोबाइल फोन में कैद कर लिया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
ये पिटाई का मामला थाना सिविल लाइंस क्षेत्र का बताया जा रहा है. बीते दिनों से घर वाली बाहर वाली के चक्कर में सिपाही को बदायूं स्टेशन रोड़ के पास सरेआम पीट दिया गया।कोई इसे सिपाही की प्रेमिका तो कोई पत्नी होने की चर्चा कर रहा है.
वहीं, दूसरी ओर महिला में गुस्सा पनप रहा है …वीडियो में सिपाही पिटता दिखा उसने पिटाई का विरोध करना भी मुनासिब नहीं समझा. सड़क पर काफी लोग इक्कठा हो गए महिला चीखती चिल्लाती उस पर चप्पलें मारती दौड़ रही हैं। ये भी पढ़ें:मरते-मरते कातिलों की करतूत का खुलासा कर गई पीड़िता, पुलिस की गिरफ्त में चारों हैवान