अक्सर हमनें सुना है कि स्टूडेंट्स परीक्षा कॉपी में पैसे रखते हैं. और कॉपी चेक करने वाले टीचर्स से नंबर देने की गुजारिश करते है. यूपी में एक स्टूडेंट्स अच्छे अंकों से पास होकर सेना में भर्ती होने का ख्वाब देख रहा है. और टीचर्स से बोल रहा है कि अगर आपने मुझे परीक्षा में फेल कर दिया तो देश की सीमा पर हिफाजत कौन करेगा?
स्टूडेंट्स ने बोर्ड परीक्षा कॉपी में लिखा कि ‘पूज्य गुरु जी मैं देश सेवा के लिए सेना में भर्ती होना चाह्ता हूं. आपके बच्चों की देश की रक्षा में तैनात होना चाहता हूं.एक बार नंबर देने से पहले अपने बच्चों के बारे में सोचिए ज़रा। गुरु जी अगर मैं फेल हुआ तो देश भी फेल हो जाएगा”
क्योंकि आप भावी सेनिक जवान को परीक्षा में फेल करेंगें तो फिर देश की रक्षा कौन करेगा?’ कुछ इस तरह की पक्तियां यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियों की चेकिंग के दौरान सामने आ रही हैं।बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों की चेकिंग के समय इस तरह के भावनात्मक अनुरोध पढ़ने को मिल रहे हैं।
छात्रों ने कॉपियों में देश, सेना और देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें नंबर देने का अनुरोध किया है। बोर्ड की कॉपियां जांच रहे एक परीक्षक ने कहा, ‘छात्रों ने उत्तर पुस्तिका खाली छोड़ दी है। सवालों के जवाबों की जगह अधिकांश कॉपियों में पुलवामा अटैक को लेकर छात्रों ने भावनात्मक अपील की है।’ये भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव: शत्रुघ्न सिन्हा का टिकट कटना पक्का, ये होंगे पटना साहिब का चेहरा