रेलवे स्टेशन पर गाना गाने वाली महिला ने अपनी आवाज से पूरे देश को दिवाना बना दिया है। जिस महिला के वीडियो के आज सभी दिवाने है उनका नाम रानू मंडल है। रानू मंडल की आवाज बॉलीवुड में भी गूंज रही है। रानू को बॉलीवुड से कई ऑफर मिलने लगे है। रानू को प्रोग्राम मे मुख्य गेस्ट के रुप में भी बुलाया जाने लगा है। हाल ही रानू ने हिमेश रेशमिया ने बॉलीवुड में प्लेबैक सिंगर के तौर पर डेब्यू भी करवा दिया है। रानू फेमस होने के बाद कई शोज में पहुंची।
रानू मंडल एक शो में पहुंची जहां उन्होंने कोई ना कोई गाना गाकर सभी को अपनी आवाज से मंत्रमुक्त कर दिया। रानू का ये नया वीडियो खूब वायरल हो रहा है। ये वीडियो इंस्टाग्राम के जरिए सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो गया है। इंस्टाग्राम पर उनको ranumondal_teem के नाम से सर्च कर सकते हो।
रानू की आवाज से पूरा हॉल गूंज उठा और सभी ने गाने को एंजॉय किया। वीडियो को देखकर पता चलता है कि ये किसी ईवेंट में लिया गया वीडियो है। इंस्टाग्राम पर रानू के एक फैन ranumondal_teem के नाम से पेज पर वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के कैप्शन में बताया गया है कि ये रानू का पहला स्टेज शो है जो पश्चिम बंगाल के नवद्वीप में आयोजित हुआ है। और खास तौर पर ये भी लिखा गया कि ये देखें रानू का पहला स्टेज शो….
https://www.instagram.com/p/B1uuBVuhej2/?utm_source=ig_web_copy_link
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के एक रेलवे स्टेशन पर गाना गाने वाली महिला रानू मंडल के एक वीडियो मे सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया था। जिसके बाद रानू की किस्तम चमक उठी और मुबंई के उनके लिए टिकट आ गई। आज रानू मंडल को पूरा देश जानता है। तो वही अब उनकी बेटी भी सामने आ गई है जिसको लेकर कई तरह की बात जा रहा है।
https://www.instagram.com/p/B1f3ooGBhsi/?utm_source=ig_web_copy_link