उत्तर प्रदेश की पुलिस भी किस न किस बात के लिए चर्चा में आती रहती है. आपकों बता दें कि बीते साल अक्टूबर के महीने में एक एनकाउंटर के वक्त यूपी पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर ने अपराधियों के दिल डर पैदा करने के लिए मुंह से गोलियों की आवाज निकाली थी. ये गोलियों की आवाज एक दरोगा ने निकाली थी. ये दरोगा साहब की यह “ठांय-ठांय” आवाज काफी समय तक लोगों के बीच चर्चा का विषय रहा था.
वहीं दूसरी ओर ऐसा ही एक और मामला सामने आया है. हालांकि, इस बार यह एनकाउंटर का मामला नहीं है. बल्कि एक युवक ने जेब में पैसे न होने के चलते यूपी पुलिस के डायल-100 पर फोन कर मदद मांगी. युवक ने पुलिस को नंबर डायल करने के बाद कहा कि घर छोड़ने की बात कही.
इन दिनों ये वीडियों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवक पुलिस के वाहन में बैठता नजर आ रहा है. बताया गया है कि युवक ने पुलिस की हेल्पलाइन डायल-100 पर फोन कर पुलिस को मौक पर बुला लिया.
वीडियो में युवक कह रहा है कि उसके पास यूपी के उझारी से गुन्नौर तक यात्रा करने के लिए पैसे नहीं थे. इसलिए उसने यूपी पुलिस की आपातकाल सेवा डायल-100 पर फोन किया. बताया जा रहा है कि युवक पुलिस से गुन्नौर तक लिफ्ट लेना चाहता था.