इस साल चैत्र नवरात्र का आगाज 6 अप्रैल से हो रहा है। इस नवरात्र किसी भी क्षय तिथी के बनने की संभावना से इनकार किया जा रहा है। ये 9 दिन काफी खास होने जा रहा है। इन 9 दिनों के दौरान आपके हर कामों को सफलता मिलने की प्रबल संभावना जताई जा रही है। इस साल 6 अप्रैल 2019 मां दुर्गा घोड़े पर सवार होकर आ रही हैं, जिस कारण ये 9 दिन काफी खास होंगे।
इस नवरात्र अनेक शुभ योग बनने की संभावना
वहीं, ज्योतिष दृष्टिकोण के अनुसार, इस नवरात्र अनेक शुभ योग बनने की संभावना है। 6 अप्रैल से शुरू होने वाले इस नवरात्र में पांच सर्वाथ सिद्धि, दो रवि योग व दो पुष्प योग बनने की संभावना जताई जा रही है। देविक ग्रंथों के मुताबिक इस तरह के योग बहुत कम ही बनते हैं। इसलिए ये नवरात्र साधकों के लिए काफी अहम होने जा रहा है। इन नवरात्र का समापन 14 अप्रैल को होगा।
दो दिन मनाई जाएगी राम नवमी
इन नवरात्र के कारण राम नवमी इस बार दो दिन मनाई जाएगी। वहीं, 13 अप्रेल को अष्टमी पड़ रही है। 14 अप्रैल को सुबह 9.27 बजे तक नवमी होने से इस मत के लोग 14 अप्रैल को नवमी मनाएंगे। Read Also : घर में आती है सकारात्मक ऊर्जा, लाल रिबन में बंधे सिक्के शुभ माने जाते हैं