- Advertisement -
उत्तर प्रदेश के बेलाघाट के सरयू नदी के किनारे उस वक्त हड़कंप मच गया। जब वहा नहाने आए 5 बच्चों की डूबने से मौत हो गई। सभी बच्चे बेईली खुर्द इलाके के है। जो सरयू नदीं के किनारे होली मनाने आए थे। वही घटना के बाद देर रात सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
- Advertisement -
आपको बता दे कि मरने वाले छात्रों की पहचान सत्यम उम्र 23 साल, सौरभ उम्र 22 साल, आदर्श तिवारी उम्र 24 साल नितेश शुक्ला और पवन के रूप में हुई है। इन सभी लोगों का शव घाघरा नदी के बेईली घाट से बरामद किया गया है।
सौरभ, सत्यम, आदर्श और नितेश शुक्ला बीएससी के छात्र थे। ये गोरखपुर में पढ़ रहे थे जबकि अमन शुक्ला पुत्र दिनेश शुक्ला इंटर का छात्र था जो गांव पर ही रह कर पढ़ रहा था। ये भी पढ़ें:- कर्नाटक में बड़ा हादसा..मलबे में 40 लोगों के फंसे होने आशंका;रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
- Advertisement -