महाराष्ट्र के पुणे शहर में 6 साल का बच्चा बोरवेल में गिर गया था. जिसे रेस्कयू टीम ने 18 घंटे तक ऑपरेशन चलाने के बाद बाहर निकाल लिया है. बच्चा बुधवार को करीब 200 फीट गहरे बोरवेल में खेलते-खेलते गिर गया था. हालांकि बच्चे के गिरने की सूचना पाकर एनडीआरएफ की टीम लगातार बच्चे को निकालने के प्रयास कर रही थी. साथ ही डॉक्टरों की टीम भी बच्चे की सेहत पर निगरानी बनाए रखे हुए थे. टीम ने बोरवेल में रस्सी डालकर बच्चे को अपने हाथ में फंसाने के लिए दी थी. जिसे बच्चे ने हाथ में फसा लिया था. रस्सी के कारण बच्चा 10 फीट पर ही फसा रहा उससे नीचे नहीं जा पाया.
एनडीआरएफ की टीम ने बच्चे को बोरवेल से पूरी सावधानी के साथ निकाला. पर इतने समय तक बोरवेल में गिरे होने के बावजूद 6 साल के बच्चे ने हिम्मत नहीं हारी और टीम का पूरा साथ दिया. बोरवेल से बाहर आते ही पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई. साथ ही बच्चा भी अपने माता-पिता के पास जाने के लिए रोते हुए मचलने लगा.
एक तरफ जहां बच्चे के परिजनों को उसके सही सलामत होने की खुशी है तो दूसरी तरफ एनडीआरएफ की टीम को भी बच्चे को सफलता पूर्वक निकालने की खुशी है. गांव के सारे लोग अपने बच्चे के सही सलामत होने पर टीम का धन्यवाद कर रहे हैं. साथ ही डॉक्टरों ने भी बच्चे का चेकअप कर लिया है. उनके मुताबिक बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है. ये भी पढ़ेंः- कांग्रेस का पीएम मोदी पर हमला वहां जवान शहीद हो रहे थे, यहां मोदी झील में शूटिंग कर रहे थे