तेलंगाना के हैदराबाद की रहने वाली ईशा सिंह ने अपनी मेहनत और लगन से गोल्ड मेडल अपने नाम हासिल किया है. और वो भी सिर्फ 13 साल की उम्र में. जिस उम्र में बच्चे खेलते-कूदते हैं. उस उम्र में ईशा ने देश का गौरव बढ़ाया है. जो वाकई तारीफ के काबिल है. ईशा ने ये मेडल एशियाई एयरगन चैंपियनशिप की 10 मीटर एयर पिस्टल में वुमन जूनियर वर्ग में जीता है. इस रेस में ईशा ने अपने नाम 240.1 का स्कोर हासिल किया. जबकि कोरिया की युन सियोनजिओंग ने रजत पदक जीता. और स्थानीय खिलाड़ी चेन यू-जू 214.8 के स्कोर के साथ कांस्य पदक हासिल किया.
ईशा बताती हैं, कि वो पहले कराटे और बैंडमिंटन खेलना चाहती थीं. और अब वो हर रोज शूटिंग की प्रैक्टिस करती हैं. इससे पहले ईशा ने साल 2018 में भी नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था.
ईशा कहती हैं कि उनकी इस कामयाबी में उनकी मेहनत से ज्यादा गगन नारंग की मेहनत है. जो ओलंपिक पदक विजेता हैं. अब उनकी एक अकेडमी है जिसका गन फॉर ग्लोरी है. इसके साथ ही ईशा बताती हैं आज वो जिस मुकाम पर हैं उसमें उनके परिवार ने भी बहुत साथ दिया. फिलहाल ईशा इंडियन फ़ॉरेन सर्विस में जाने के साथ ओलिंपिक चैंपियन भी बनना चाहती हैं. ये भी पढ़ेंः- फिर दिल दो हॉकी को भारत ने पोलैंड को 10-0 से हराया फाइनल में कोरिया से मुकाबला