Weather Update Today: अभी तो आधा मार्च ही बीता है और गर्मी इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि लोगों की हवाइयां उड़ गई है. दक्षिण और पश्चिमी तटीय राज्य में कई जगह पारा 35 के आगे जा चुका है. इस बीच राहत भरी खबर यह है कि मौसम विभाग ने हिमालय में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का पूर्वानुमान बताया है. इसका प्रभाव दो दिनों तक रहने वाला है जिसकी वजह से 15 से 17 मार्च तक कई राज्य में बारिश हो सकती है.
पूर्वानुमान के अनुसार पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, पत्नीपश्चिमी हिमालय और दक्षिणी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 15 मार्च को हल्की बारिश होगी. इसी के साथ ही झारखंड,मध्यप्रदेश और पूर्वोत्तर के राज्य में बारिश हो सकती है.
एक बार फिर से राजस्थान में मौसम ने करवट लेकर भरतपुर में बारिश हुई. कुछ जगहों पर बिजली गिरने की भी सूचना है.
दिल्ली में लोगों को चिलचिलाती गर्मी झेलनी पड़ रही है. फिलहाल इसमें राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार 17 से 20 मार्च के दौरान दिल्ली में रोज बारिश हो सकती है. दिल्ली का न्यूनतम तापमान 18 और अधिकतम 33 डिग्री सेल्सियस बताया गया है.
मंगलवार को पश्चिमी राजस्थान, गुजरात, विदर्भ, तेलंगाना, ओडिशा, केरल, रॉयलसीमा और तमिलनाडु के अंदरूनी इलाकों में अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच है. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में अधिकतम तापमान 30 से 33 डिग्री के बीच के बीच में रहा है.
यूपी के कुछ इलाकों में मार्च में लू का असर दिखाई दिया. फिलहाल अभी यह कम रहेगी, लेकिन अप्रैल के सपनों को पूरे देश में देखने को मिलेगा.
इसे भी पढ़ें-Mangal Gochar 2023: कल से ही मंगल ने ढ़ाया कहर, कर्क सहित इन 3 राशियों का होगा बेडागर्क