Thursday, March 30, 2023

Weather Forecast Today: अगले 5 दिन तक आंधी-तूफान ढ़ाएगा कहर, जानें पूरा हाल

Must read

- Advertisement -

Weather Forecast Today: देशभर के सारे राज्यों में मौसम पहले से थोड़ा खुशनुमा है. अधिकांश हिस्सों में 20 मार्च तक हल्की बारिश और गरज के साथ हल्की बारिश भी हो सकती हैं. राजधानी दिल्ली के बारे में बात करें तो यहां बारिश होने वाली है. बादल छाए होने के अनुमान लगाया गया है.

- Advertisement -

16 मार्च को अधिकतम तापमान 14 डिग्री और न्यूनतम 18 डिग्री है . पूर्वी भारत, उत्तर पश्चिमी भारत सहित पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में 16 से 20 मार्च तक बड़े स्तर पर बारिश की बौछारों सहित हल्की, मध्यम बारिश, गरज, आंधी और ओलावृष्टि के आसार है. मध्य, उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में प्रमुख उत्पादक राज्यों में अधिक बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है. यह उत्पादन को कम कर सकता है और महंगाई बढ़ा सकता है.

मौसम विभाग ने 16 से 19 मार्च 2023 के बीच में अलग-अलग इलाकों में आंधी-बारिश को लेकर यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. महाराष्ट्र और कर्नाटक के इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट और पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, एनसीआर और हिमालयी क्षेत्र समेत कई जगह पर येलो अलर्ट जारी हुआ है.

इसके अलावा तेलंगाना, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश में 16 से 19 मार्च के बीच में बारिश होने के आसार हैं. पहाड़ी राज्यों के बारे में बात करें तो जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बारिश तेज हवा चलने की आशंका है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश , पंजाब, राजस्थान में 17 से 19 मार्च के दौरान आंधी बारिश और बिजली कड़क सकती है.

इसे भी पढ़ें-UP News: टीटी ने की महिला यात्री के साथ गंदी हरकत, हुआ अरेस्ट

- Advertisement -

More articles

Latest article