Weather Forecast Today: मार्च का महीना तो खत्म ही हो गया फरवरी में एकदम से गर्मी का मौसम बनने के बाद इस महीने में लोगों को राहत नहीं है. इस महीने कई जगह पर बारिश हुई, जिसकी वजह से मौसम अच्छा रहा. बेमौसम बारिश की वजह से किसानों को तो नुकसान हो गया है. बरसात का दौर थमने के बाद अब एक बार फिर से कई इलाकों में धीरे-धीरे टेंपरेचर बढ़ोतरी का दौर शुरू हो चुका है.
पश्चिमी विक्षोभ हुआ सक्रिय
अफगानिस्तान और उससे लगे हुए इलाकों में एक और पश्चिम विक्षोभ चक्रवाती प्रसार के रूप में सक्रिय होता नजर आ रहा है. अगले कुछ घंटों में एक ही पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत की ओर बढ़ने का अनुमान है. इसके चलते मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदलने वाला है. इस मौसम में बदलाव की वजह से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, चंडीगढ़ ,पश्चिम उत्तर प्रदेश , राजस्थान, मध्य प्रदेश के साथ कई राज्यों में बादल गरजेंगे और साथ ही बारिश और ओले भी गिर सकते हैं.
दिल्ली-एनसीआर में मौसम
दिल्ली-एनसीआर में तो 30 और 31 मार्च को बादल छाए रहेंगे. इस वजह से तापमान में थोड़ी सी गिरावट होगी. अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री हो सकता है. बारिश और हवाओं के कारण दिल्ली एनसीआर का मौसम भी अच्छा रहेगा.
मौसम एजेंसी के अनुसार अगले 24 घंटों में अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है. बर्फबारी की भी संभावना है. देश के उत्तर पश्चिमी मध्य और पूर्वी भागों में तापमान में मामूली सी बढ़ोतरी नजर आएगी. पहाड़ी इलाकों में 29 मार्च को हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में 30 मार्च की शाम के बारिश और गरज के साथ बौछारें आएंगी.
Read More-Tejasswi Prakash की नई फोटोज़ ने चुरा लिया फैंस का दिल