Pathaan Protest: शाहरुख खान की फिल्म पठान आज हर ओर रिलीज हो गई है. इस फिल्म की रिलीज से पहले से ही बहुत से हिंदु संगठनों ने इसके विरोध की घोषणा कर दी थी. अब कर्नाटक से बहुत सारी तस्वीरें और वीडियो सामने आ गए हैं, जहां विश्व हिंदू परिषद के कुछ कार्यकर्ता फिल्म का विरोध करते दिखाई दे रहे हैं.
View this post on Instagram
बुधवार को शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ की स्क्रीनिंग को कर्नाटक में बेलगावी के सिनेमाघरों में रोकने की कोशिश की. इसी के साथ ही हिंसा फैलाने का भी वहां पर प्रयास हुआ. अब हिंसा फैलाने के प्रयास में शामिल होने के आरोप में कम से कम 30 हिंदू कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
हिंदू कार्यकर्ताओं ने स्वरूपा और नर्तकी थिएटरों पर हमला बोला और फिल्म के पोस्टर फाड़े. उन्होंने बहिष्कार के आह्वान के बाद फिल्म की रिलीज के बारे में काफी बुराई की और बैनर फाड़े. सिनेमाघरों के आसपास के इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. पुलिस ने बेलागवी में खादेबाजार 30 हिंदू कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज किया है और कुछ को हिरासत में भी ले लिया है.
#WATCH | Karnataka: VHP (Vishwa Hindu Parishad) supporters protest against the release of Shah Rukh Khan’s movie ‘Pathaan’ in Bangalore, burn posters pic.twitter.com/K5L2xB4xBl
— ANI (@ANI) January 25, 2023
सिनेमाघरों के पास पुलिस विभाग ने कर्नाटक राज्य रिजर्व पुलिस (केएसआरपी) के एक प्लाटून को भी तैनात किया. बेलगावी दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा विधायक अभय पाटिल ने फिल्म की रिलीज की बुराई की और फिल्म का प्रदर्शन रोकने का निवेदन भी किया.
उन्होंने बोला कि “उन्हें लोगों की भावनाओं को समझना चाहिए और फिल्म की स्क्रीनिंग बंद कर देनी चाहिए. ऐसी फिल्मों की रिलीज से समाज में माहौल खराब होगा. विरोध आज से शुरू हो गया है. महिलाएं फिल्म की रिलीज का विरोध कर रही हैं, वितरक को शो बंद करने चाहिए.”
Read More-Lakhimpur Violence: SC ने आशीष मिश्रा को दी राहत, सशर्त मिली जमानत