उत्तराखंडः जल प्रलय के बाद इन जिलों में लगे भूकंप के तेज झटके, इतनी रही तीव्रता

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ व बागेश्वर जिले के कई इलाकों में शाम तकरीबन साढ़े चार बजे भूकंप के तेज झटके महसूस हुए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 दर्ज की गई। भूकंप की तीव्रता इतनी तेज थी कि डर के कारण लोग घरों से बाहर निकल आए। मिली जानकारी के मुताबिक, शाम लगभग 16:38 बजे पिथौरागढ़ के नाचनी, मुनस्यारी, मदकोट क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किये गए। भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ रहा। फिलहाल कहीं से कोई नुकसान की खबर नहीं मिली है।
इसे भी पढ़ें:- अब अमित शाह ने किया बंगाल में 200 सीटों को दावा, ममता को बताया विफल
आपको बता दें कि पिछले दिनों उत्तराखंड सहित पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके मससूस हुए थे। पिथौरागढ़ के मुनस्यारी समेत तल्ला जोहार, डीडीहाट अस्कोट, थल, पांगला व जौलजीबी में भूकंप के झटके महसूस हुए। साथ ही रामगंगा नदी घाटी के मुवानी तक लोग भूकंप के डर की वजह से घरों से बाहर निकल आए।
भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड बेहद संवेदनशील माना जाता है। वहीं जिला चमोली भूकंप की दृष्टि से काफी संवेदनशील माना जाता है। उत्तराखंड के कई इलाकों में दिसंबर की पहली तारीख को भी सुबह भूकंप के झटके महसूस हुए थे।
इसे भी पढ़ें:- कश्मीरः बीच सड़क पर आतंकी ने एके-47 से जवान की पीठ पर दागी अंधाधुंध गोलियां, देखें वीडियो