Monday, March 27, 2023

Union Budget 2023: ये रही बजट से जुड़ी 10 खास बातें, हर मुद्दे पर वित्त मंत्री ने की बात

Union Budget 2023: आम लोगों को इस बजट से बहुत उम्मीदें हैं. इस बजट से टैक्स से छूट लेकर आमदनी में इजाफा और बहुत बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.

Must read

- Advertisement -

Union Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में 2023-24 बजट पेश किया है. यह बजट मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूरा बजट है. आम लोगों को इस बजट से बहुत उम्मीदें हैं. इस बजट से टैक्स से छूट लेकर आमदनी में इजाफा और बहुत बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है, तो वहीं वित्त मंत्री ने एक बजट में बहुत से ऐलान किए हैं. आइए इनकी 10 शुरुआती बड़ी बातों के बारे में जानते हैं.

ये रही वो मुख्य 10 बातें

  1. सीतारमण ने बताया है कि दुनिया ने माना है कि भारत की अर्थव्यवस्था एक चमकता हुआ सितारा है. आशा है कि अर्थव्यवस्था 7 फीसदी की दर के ग्रोथ से हासिल करेगी, जो कि देश की अर्थव्यवस्था में सबसे अधिक है.
  2. डिजिटल पब्लिक इन्फ्राट्रक्चर का ऐलान कृषि के लिए भी किया गया है. किसानों के लिए कोष बनाया जाएगा.उत्पादकता को बढ़ाने के लिए प्रयास भी होंगे.
  3. पीएम गरीब कल्याण योजना को 1 साल के लिए बढ़ा दिया गया. अब गरीबों को इस योजना के तहत 1 साल और फ्री अन्न प्राप्त होगा.
  4. वित्त मंत्री ने बोला है कि बीते सालों में भारत के लोगों के प्रति आय बढ़ी है प्रति व्यक्ति आय 1.97 लाख रुपए सालाना हो गई है भारतीय अर्थव्यवस्था पहले के मुकाबले अधिक संगठित हुई है.
  5. सरकार का ध्यान रोजगार को बढ़ाने पर लगा हुआ है. वित्त मंत्री ने इस दौरान कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष में जीडीपी दर 7 फ़ीसदी के आसपास हो सकती है. सरकार का इस बात पर जोर है कि रोजगार के अवसर अधिक से अधिक बनाए जाए.
  6. 220 करोड़ कोविड-19 की डोज़ सरकार लगवा चुकी है और 44.6 करोड़ लोगों को पीएम सुरक्षा और पीएम जीवन ज्योति योजना से मिला है पीएम किसान सम्मान निधि के माध्यम से करोड़ों लोगों को फायदा मिल रहा है.
  7. वित्त मंत्री ने बताया है कि इस बार के बजट में 7 प्राथमिकताएं हैं. एग्रीकल्चर एक्सीलेटर एंड से एग्री स्टार्टअप बढ़ेंगे.
  8. सरकार जन भागीदारी के अंतर्गत सबका साथ सबका विकास के माध्यम से आगे बढ़ जाएगी. 28 महीनों में 80 करोड़ लोगों को फ्री अनाज मिलेगा.
  9. निर्मला सीतारमण ने बताया कि देश की आजादी के अमृत काल का ये पहला बजट है. वित्त मंत्री ने बोला कि यह बजट खासकर युवाओं और सारे वर्ग के लोगों को आर्थिक मजबूती देगा.
  10. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मिलेट्स का गठन होगा. देश को दुनिया भर में मजबूत करने पर फोकस रखा जाएगा. ग्रामीण महिलाओं के लिए 81 लाख सेल्फ हेल्प ग्रुप की सहायता मिलेगी और वह आगे बढ़ पाएंगे.
- Advertisement -

Read More-पढ़ाई लिखाई में एक दूसरे को टक्कर देते हैं बागेश्‍वर महाराज और जया किशोरी, उम्र में भी नहीं है ज्यादा फांसला

- Advertisement -

More articles

Latest article