देश की दिग्गज मसाला कंपनी महाशियां दी हट्टी (MDH) के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी ने अपनी कंपनी के माध्यम से भारतीय मसालों को पूरी दुनिया में जगह और पहचान दिला दी थी। बीते दिन यानी गुरुवार सुबह 98 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया। इससे पहले वो उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिससे वो ठीक होने के बाद हार्ट अटैक से उनका निधन हुआ। मसाला किंग धर्मपाल गुलाटी के निधन के बाद उनके फैंस उन्हें खास तरीके से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। वहीं ग्राफिक्स डिजाइनर वरुण टंडन ने धर्मपाल गुलाटी की एक तस्वीर बनाई है। इस तस्वीर को बनाने में वरुण को पूरे आठ घंटे लग गए हैं।
इसे भी पढ़ें:- अजीबो-गरीब परंपरा, इस गांव दूल्हे की बहन के साथ दुल्हन लेती है साथ फेरे, ऐसे निभाई जाती है सारी रश्में
उन्होंने पहले सफेद कागज में उनका चित्र बनाया फिर एमडीएच के किचन किंग मसाले को चिपका दिया। वरुण पोर्टेट बनाने में काफी अच्छे हैं। इससे पहले वरुण ने हॉकी के लीजेंड बलबीर सिंह सीनियर की तस्वीर हॉकी व बॉल से, महात्मा गांधी की तस्वीर नमक से, जसपाल भट्टी की तस्वीर स्माइली स्टीकर से और ली कार्बूजिए की तस्वीर सीमेंट से बनाई थी।
वरुण चंडीगढ़ में सात साल से रह रहे हैं और वहां लगने वाली प्रदर्शनियों में भाग लिया करते हैं। उन्होंने साल 2015 में जालंधर पोर्टेट बनाना सीखा। ख़बरों के अनुसार, महाशय धर्मपाल गुलाटी का पिछले तीन सप्ताह से दिल्ली के हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। गुरुवार सुबह उन्हें दिल का दौरा पड़ा जिसके कारण उनका निधन हो गया। बता दें इससे पहले वे कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। हालांकि बाद में वे ठीक भी हो गए थे। बता दें पिछले साल उन्हें पद्म भूषण सम्मान मिला था।
इसे भी पढ़ें:- NCP सुप्रिमो शरद पवार ने बराक ओबामा की टिप्पणी पर जताई आपत्ति, राहुल गांधी के लिए कही ये बात