DCO Chief On Trollers: विराट कोहली एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें जिन्हें अपने देश में ही नहीं बल्कि अन्य देशों में भी काफी पसंद किया जाता है। विराट कोहली के अलावा भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी भी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है लेकिन आप लोगों को इस बात को जानकर बहुत हैरानी होगी कि इन दो महान खिलाड़ियों के भी हेटर्स है। दरअसल आपको बता दें सोशल मीडिया पर महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की बेटी को लेकर बेहद ही गंदे कमेंट्स किए गए हैं। जिस पर अब दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने बुधवार को गुस्सा निकाला है। इतना ही नहीं दोनों बेहतरीन खिलाड़ियों की बेटियों को लेकर अभद्र तस्वीरें भी पोस्ट करने का मामला सामने आया है।
गंदे कमेंट्स पर भड़की स्वाति मालीवाल
आपको बता दें दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने बुधवार को क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की बेटियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणियों के संबंध में एफ आई आर दर्ज कराने का अनुरोध किया है। मालीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा है कि,”देश के दो बड़े खिलाड़ी विराट कोहली और धोनी की बच्चियों की तस्वीरें ट्विटर पर डालकर कुछ एकाउंट्स भद्दी टिप्पणी कर रहे हैं । 2 साल और 7 साल की बच्ची के बारे में ऐसी घटिया बातें? कोई खिलाड़ी नहीं पसंद तो उसकी बच्ची को गाली दोगे? पुलिस को एफ आई आर दर्ज करने के लिए नोटिस जारी कर रहे हैं।”
देश के 2 बड़े खिलाड़ी विराट कोहली और धोनी की बच्चियों की तस्वीरें ट्विटर पर डालकर कुछ एकाउंट्स भद्दी टिप्पणी कर रहे हैं। 2 साल & 7 साल की बच्ची के बारे में ऐसी घटिया बातें? कोई खिलाड़ी नहीं पसंद तो क्या उसकी बच्ची को गाली दोगे? पुलिस को FIR दर्ज करने के लिए नोटिस जारी कर रहे हैं। pic.twitter.com/9ybadS659r
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) January 11, 2023
मैच हारने पर बच्चियों को किया गया ट्रोल
आपको बता दें कल विराट कोहली की बेटी वामिका कोहली का बर्थडे था ।वामिका कोहली कल 2 साल की हो गई है। इस मौके पर कुछ प्रशंसकों ने तो अनुष्का और विराट की बेटी वामिका को जन्मदिन की बधाई दी तो कुछ लोगों ने उसे ट्रोल भी किया है। भारत-पाकिस्तान के मैच के दौरान भारत की हार के बाद ट्रोल्स ने क्रिकेटर मोहम्मद शमी को उनके धर्म के लिए गालियां देना शुरू किया था जिसके बाद विराट कोहली ने इसका विरोध करते हुए सोशल मीडिया पर जमकर फटकार लगाई थी। फिर गुस्से में ट्रोलर्स ने नन्हीं बिटिया वामिका को लेकर गंदे कमेंट किए थे इतना ही नहीं भयानक बलात्कार की धमकी तक दे डाली थी। इससे पहले भारतीय टीम के पूर्व और खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी 2020 में जब चेन्नई सुपर किंग्स तरफ से खेलते हुए हार गए थे तो उसके बाद गुस्साए लोगों ने बेटी जीवा को बलात्कार की धमकी दे डाली थी। जिसके बाद पुलिस ने 16 वर्षीय लड़के को हिरासत में ले लिया था।
Read More-जोशीमठ के लिए बारिश बन सकती है मुसीबत,हर पल बिगड़ रहे हालात, आज गिराई जाएंगी संवेदनशील इमारतें