IAF Plane Crash: एमपी के मुरैना जिले में वायु सेना के सुखोई-30 और मिराज 2000 विमान क्रैश हो गया. रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है. दोनों विमानों ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी. यहां वायु सेना का अभ्यास हो रहा था. सेना के सूत्रों के अनुसार विमान हादसे की कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश हो चुके हैं. वायुसेना इस बात की जांच कर रही है कि क्या दोनों विमान आपस में टकराए. सुखोई में दो पायलट और मिराज में एक पायलट बैठा हुआ था. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे में दुख जताया है.
पायलट है सुरक्षित
कहा जा रहा है कि दोनों पायलट तो पूरी तरीके सुरक्षित हैं. वायुसेना का हेलिकॉप्टर दिख रहे पायलट की लोकेशन पर बहुत जल्दी पहुंचा. एक लड़ाकू विमान मुरैना जिले के पहाड़गंज विकासखंड में जंगल में गिरा. लोगों ने आसमान में विमान में आग लगते हुए देखी, जिसके बाद विमान तेजी गति से जमीन की ओर आ गया. उस समय विमान रिटर्न फ्लाइट पर था. पायलट ने कैलारस और पहाड़गढ़ कस्बों को भी इन दुर्घटना से बचा लिया.
सेना के सूत्रों ने बताया है कि सेना ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को इस बारे में बता दिया है. उन्होंने पायलटों की सुरक्षा की जानकारी की मांग भी की है रक्षामंत्री इस मामले की हर पल की अपडेट ले रहे हैं.
सीएम शिवराज ने किया ट्वीट
मुरैना के कोलारस के पास वायुसेना के सुखोई-30 और मिराज-2000 विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर अत्यंत दुखद है। मैंने स्थानीय प्रशासन को त्वरित बचाव एवं राहत कार्य में वायुसेना के सहयोग के निर्देश दिए हैं। विमानों के पायलट के सुरक्षित होने की ईश्वर से कामना करता हूं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 28, 2023
सीएम शिवराज ने ट्वीट किया, ‘मुरैना के कोलारस के पास वायुसेना के सुखोई-30 और मिराज-2000 विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर अत्यंत दुखद है. मैंने स्थानीय प्रशासन को त्वरित बचाव एवं राहत कार्य में वायुसेना के सहयोग के निर्देश दिए हैं. विमानों के पायलट के सुरक्षित होने की ईश्वर से कामना करता हूं.
इसे भी पढ़ें-Kanpur में इन मार्केट का है बोलबाला, मिलता हैं सस्ती सामान