Thursday, March 30, 2023

फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाले शंकर मिश्रा को किया गया अरेस्ट,बेंगलुरु में मिली थी लास्ट लोकेशन

शंकर मिश्रा पर इतने गंभीर आरोप लगने के चलते हैं उनकी कंपनी वेल्फ फ़ार्गो ने उन्हें नौकरी से निकाल दिया है। कंपनी ने एक बयान जारी करते हुए कहा था कि,‘कंपनी अपने कर्मचारियों से पेशेवर और निजी तौर पर उच्च व्यवहार की उम्मीद करती है।

Must read

- Advertisement -

Air India Urination Incidentce: फ्लाइट में एक महिला पर नशे में धुत होकर पेशाब करने वाले आरोपी शंकर मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनकी आखिरी लोकेशन बेंगलुरु में ट्रेस हो रही थी। उन्हें बेंगलुरु में ही गिरफ्तार किया गया है और बेंगलुरु से दिल्ली पुलिस उन्हें दिल्ली ले कर आई है जहां पर उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। शंकर मिश्रा के खिलाफ एक महिला द्वारा शिकायत होने पर आईपीसी की धारा 354, 294 ,509, 510 के तहत मामला दर्ज किया गया था।

बेंगलुरु में किया गया गिरफ्तार

- Advertisement -

दिल्ली पुलिस ने शंकर मिश्रा को ढूंढने के लिए उनकी लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश की तो उनकी आखिरी लोकेशन बेंगलुरु में ट्रेस हुई है। जिसके आधार पर उनकी तलाश की गई और उन्होंने फोन स्विच ऑफ कर रखा था लेकिन तब भी वहां पर उनकी गिरफ्तारी कर ली गई। इतना ही नहीं शंकर मिश्रा पर इतने गंभीर आरोप लगने के चलते हैं उनकी कंपनी वेल्फ फ़ार्गो ने उन्हें नौकरी से निकाल दिया है। कंपनी ने एक बयान जारी करते हुए कहा था कि,‘कंपनी अपने कर्मचारियों से पेशेवर और निजी तौर पर उच्च व्यवहार की उम्मीद करती है। शंकर पर लगे आरोप बेहद जिन्होंने हैं जिस कारण उन्हें कंपनी से टर्मिनेट किया जाता है।

नशे में धुत होकर महिला पर की थी पेशाब

दरअसल आपको बता दें पिछले साल 26 नवंबर को एयर इंडिया की फ्लाइट न्यूयॉर्क से दिल्ली पहुंच रही थी। इस दौरान बिजनेस क्लास में सफर कर रहे शंकर मिश्रा ने नशे में धुत होकर 70 साल की महिला पर पेशाब कर दिया था। जिसके बाद महिला ने शिकायत दर्ज कराई और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। हालांकि इस पूरे मामले में शंकर मिश्रा के वकीलों ने आरोपी के बयान को रखते हुए कहा था कि इस घटना के बाद महिला ने शंकर को माफ कर दिया है। शंकर मिश्रा ने 15 हजार रूपए मुआवजे के तौर पर और उसके कपड़े धुलवाकर भिजवा दिए थे। हालांकि उनकी बेटी ने पैसे वापस कर दिए थे।

Read More-Athiya Shetty और KL Rahul की वेडिंग डेट आई सामने! गेस्ट लिस्ट भी हुई तैयार

- Advertisement -

More articles

Latest article