74th Republic Day Wishes in Hindi: भारत का 74वां गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2023 यानि की आज है. भारत का संविधान इसी दिन ही लागू हुआ था. गणतंत्र दिवस (Republic Day) के खास अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कर्तव्यपथ पर परेड आयोजित होती है. गणतंत्र दिवस के खास अवसर पर आज हम आपके लिए वो खास मैसेज ले कर आए हैं, जो सारे देशवासियों के अंदर देशभक्ति का जोश भर देंगे. इन खास मैसेज के माध्यम से आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को Facebook, Whatsapp के माध्यम से गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भेज सकते हैं.
ये रहे 74वां गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2023 के लिए मैसेज
– सारे जहां से अच्छा, हिंदोस्तां हमारा..
हम बुलबुले हैं इसकी, वो गुलसितां हमारा..
परबत वो सबसे ऊंचा, हमसाया आसमां का..
वो संतरी हमारा, वो पासबाँ हमारा..
जय हिंद !!
Happy Republic Day 2023
– चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर लें,
जिसमें बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पे,
देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें.
Happy Republic Day 2023
– आज़ादी की कभी शाम ना होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे,
बची है जो एक बूँद लहू की तब तक
भारत माँ का अंचल नीलम ना होने देंगे.
Happy Republic Day 2023
– ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरो धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियो वतन के नाम पर.
Happy Republic Day 2023
– कोई हस्ती कोई मस्ती कोई चाह पे मरता है
कोई नफरत कोई मोहब्बत कोई लगाव पे मरता है
यह देश है उन दीवानों का
यहां हर बंदा अपने हिंदुस्तान पे मरता है.
Happy Republic Day 2023
– वतन हमारा ऐसे न छोड़ पाए कोई,
रिश्ता हमारा ऐसे न तोड़ पाए कोई,
दिल हमारा एक है, एक हमारी जान,
हिन्दुस्तान हमारा है और हम है इसकी शान,
Happy Republic Day 2023
– दें सलामी इस तिरंगे को,
जिससे तेरी शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका
जब तक तुझ में जान है.
Happy Republic Day 2023
इसे भी पढ़ें-दुश्मन ग्रह आए एक साथ, सूर्य-शनि की युति इन राशि वालों के लिए लाएगी आफत