शिवपुरी के ग्राम नदना में अखंड रामायण का पाठ हुआ, जो कि काफी अनूठा रहा. यहां पर मुस्लिम महिला सरपंच और उनके परिवार ने मिलकर अखंड रामायण का पाठ करवा लिया और इसकी समाप्ति पर प्रसाद के तौर पर एक विशाल भंडारे का भी आयोजन हुआ. हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु भी इस भंडारे में शामिल हुए. ऐसा पहली बार देख गया कि रामायण पाठ के बाद हर धर्म के लोग भंडारे में शामिल हुए थे.
जानकारी के हिसाब से पिछोर के नदना तहसील से अभी हाल ही में तमन्ना खान सरपंच चुनी गई. पद प्राप्त होने की खुशी में सरपंच तमन्ना खान ने सबको धन्यवाद बोलने के लिए अपनी पंचायत में अखंड रामायण पाठ का आयोजन करने का निर्णय किया था. यह आयोजन ग्राम नंदना में काली माता मंदिर पर हुआ. इसी के साथ ही साथ भंडारे का आयोजन भी किया गया.
मुस्लिम परिवार ने की रामायण
अखंड रामायण पाठ के आयोजकों में सरपंच तमन्ना खान के साथ पूरा खान परिवार ने शिरकत की. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पिछोर विधायक केपी सिंह थे. इस पूरे अखंड रामायण कथा में नदना तहसील के साथ साथ आसपास के गांवों से पांच से छह हज़ार लोग शामिल हुए हैं. इस आयोजन की जानकारी मिलते ही दूर-दूर से लोग कथा में पहुंचे.
इस तरह का था कार्ड
मुस्लिम सरपंच द्वारा इस कार्यक्रम के लिए विधिवत तौर पर कार्ड छपवा दिए गए थे, इसमें सबसे पहले श्री गणेशाय नम: लिखवाया गया. 29 जनवरी को अखंड रामायण कथा का आयोजन श्री गणेश पूजन के साथ शुरू हुआ, इसके बाद 24 घंटे का रामायण पाठ किया गया. इस कार्यक्रम में हवन पूजन एवं भंडारा 30 जनवरी को किया गया. इस भंडारे में शामिल हुए 8 से 10 हज़ार लोगों में लगभग सारे धर्म के लोग थे.
Read More-Numerology: इस मूलांक के बच्चे होते हैं God Gifted, बड़े होकर पाते हैं ऊंचा पद