देशभर में खुदाई में आजतक ऐसी कई चीजे मिली है। जिससे आम जनता के ही नही, बल्कि रिसर्चर्स के भी होश उड़ गए। लेकिन इन सबके बीच अब राजस्थान के सवाई माधोपुर में खुदाई के दौरान एक मटका मिला है। जिसे देखकर सबके होश उड़ गए। इस मटके में दुर्लभ सिक्के मिले है। जो तांबे के है।
दरअसल मामला सवाई माधोपुर के अल्लापुर गांव का है। यहां पर मनरेगा के तहत खुदाई का काम चल रहा था। इसी वजह से तलाई पर खुदाई की जा रही थी लेकिन तलाई की खुदाई के दौरान ही जब एक बड़े पत्थर को हटाया गया। तो यहां पर एक पत्थर का मटका मिला। इस मटके में 333 दुलर्भ सिक्के थे। जिसे देखकर काम करने वाले भी हैरान रह गए।
इस मटके के मिलने के बाद श्रमिकों ने तुरंत ही अधिकारियों को सूचना दी। जिसके बाद अब सिक्कों को जांच के लिए भेज दिया गया है। इस सिक्के पर फारसी भाषा में कुछ लिखा हुआ है।