भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस (Congress) के बीच जुबानी जंग अक्सर देखने को मिलती है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan CM Ashok Gehlot) ने हाल ही में भाजपा पर निशाना साधा है। यही नहीं, सीएम गहलोत ने यहां तक कहा कि उन्हें और उनके विधायकों को गृह मंत्री अमित शाह (HM Amit Shah) पर शर्म आती है। सीएम गहलोत ने अपने हालिया बयान में कहा है कि भाजपा ने राजस्थान में सरकार गिराने की भरपूर कोशिश की। अमित शाह और धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात के बाद हमारे विधायकों ने मुझे बताया कि उन्हें गृह मंत्री के रूप में अमित शाह को देखकर शर्म आती है।
यह भी पढ़े- रविवार के दिन सूर्यदेव को चढ़ाएं जल, मान-सम्मान में होगी वृद्धि, जानें 6 दिसंबर का राशिफल
गहलोत ने भाजपा को लेकर आगे कहा, ‘एक समय था जब सरदार पटेल गृह मंत्री थे और अब वो हैं। भाजपा आश्वासन दे रही थी कि उन्होंने पांच अलग-अलग सरकारों को गिरा दिया है और यह छठा होगा। भाजपा इस तरह की साजिश कर रही है।’ बता दें कि, 5 दिसंबर को सिरोही जिले में गहलोत ने कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन किया। गहलोत ने यहां तक कहा कि बीजेपी ने पूरे देश में भवन बनाए हैं, उनके लिए दिल्ली से पैसा आता है।
They (BJP) tried to make the government fall in Rajasthan. After meeting with Amit Shah & Dharmendra Pradhan our MLAs told me that they were ashamed to see Amit Shah as Home Minister. There was a time when Sardar Patel was Home Minister & now it's him: Rajasthan CM Ashok Gehlot pic.twitter.com/nVkd5kNp2R
— ANI (@ANI) December 5, 2020
बता दें कि, मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिराए जाने के बाद राजस्थान सरकार गिराए जाने की फिराक में भाजपा थी। सचिन पायलट की नाराजगी के बाद तो सभी को लगा ही था कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार गिर जाएगी, और भाजपा अपनी सरकार बनाएगी। लेकिन कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी ने सचिन पायलट को काफी समझाया और उन्हें पार्टी में अच्छा पद देने का आश्वासन भी दिया।
यह भी पढ़े- किसान सम्मान निधि योजना से हटाए गए 2 करोड़ किसानों के नाम, कहीं लिस्ट में आप तो नहीं..