Friday, June 2, 2023

Pune Child Murder: महिला बनी हत्यारन, अपनी ही बेटी की ले ली जान

Must read

- Advertisement -

Pune Child Murder: रसोई के चाकू से पुणे में 5 साल की बेटी की हत्या करने के मामले में एक महिला को मंगलवार सुबह गिरफ्तार किया गया. सोमवार शाम 7:00 बजे काले पडल में सिद्धि विनायक दुर्वांकुर सोसाइटी में अपने किराए के फ्लैट में हैवानियत भरी हरकत की. कमिश्नर पुलिस विक्रांत देशमुख ने बताया कि हत्या के पीछे का मकसद अभी क्लियर नहीं हो पाया है. मनोवैज्ञानिक समस्या के महिला गुजर रही थी. हमने उसकी मानसिक स्थिति का आंकलन करने के लिए जनरल हॉस्पिटल के मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सहायता ली है.

4 मार्च को ही फ्लैट मे हुई थी शिफ्ट

- Advertisement -

महिला तलाकशुदा है, जो गुजरात की रहने वाली है और 4 मार्च को फ्लैट में शिफ्ट हो गई थी. असिस्टेंट कमिश्नर विक्रांत देशमुख ने कहा कि उसके पड़ोसियों ने बताया कि उसमें कुछ दिन पहले अपनी बेटी को फ्लैट पर बंद कर दिया था. 3 घंटे तक बाहर खड़ी रही जब तक कि उन्होंने उसे फ्लैट खोलने के लिए राजी नहीं कर लिया. फ्लैट के मालिक ने एक हफ्ते बाद उसे घर खाली करने के लिए कहा था एक बार पड़ोसियों ने शिकायत की थी कि उनके साथ दुर्व्यवहार कर रही है और बेटी की पिटाई कर रही है.

मकान मालिक ने देखी लड़की

फ्लैट मालिक ने सोमवार 6:00 बजे के आसपास महिला के घर का दौरा किया तो उसने यह दावा किया कि दरवाजा नहीं खोला. जब उसने आखिरकार 1 घंटे बाद दरवाजा खोला तो डर गई जब फ्लैट मालिक ने बेटी के बारे में पूछा तो वह सो रही है ऐसा कहा. लड़की की तलाश शुरू की जो लड़की को घायल पाया. पुलिस ने कहा कि लड़की को ले जाया गया लेकिन पहले ही वो मर चुकी थी. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. अब रिपोर्ट का इंतजार हो रहा है अपराध में पुलिस ने इस्तेमाल खून का चाकू भी जब्त किया.

इसे भी पढ़ें-शाहरुख ने 5 फिल्मों से हटवाया था, आखिर ऐसा क्यों बोली Aishwarya Rai?

- Advertisement -

More articles

Latest article