नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में आज अन्न उत्सव का वर्चुअल शुभारम्भ किया। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना महोत्सव के तहत पूरे प्रदेश में गरीबों को अन्न वितरित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के पीएम गरीब कल्याण अन्न प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इन लोगों ने उत्तर प्रदेश को नहीं बल्कि खुद को समृद्ध करने का काम किया। उत्तर प्रदेश की डबल इंजन सरकार ने प्रदेश को देखने का दुनिया भर का नजरिया बदला है। यह राज्य समर्थ प्रदेश बन सकता है, यह आत्मविश्वास बीते कुछ सालों में पैदा हुआ है।
उप्र के इतिहास में पहली बार अपराधियों में भय का माहौल पैदा हुआ है। गरीबों और कमजोरों को डराने, सताने वाले और अवैध कब्जे करने वालों के मन में भय पैदा हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जिस व्यवस्था को भाई-भतीजावाद और करप्शन की लत लग गई थी, उसमें सार्थक बदलाव की शुरुआत हुई है। उन्होंने कहा कि आज यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि जनता के लाभ का पैसा सीधे उनके खातों में पहुंचे। उत्तर प्रदेश निवेश का केंद्र बन रहा है। दुनिया भर की कंपनियां यहां निवेश करना चाहती हैं। उत्तर प्रदेश के परिश्रमी लोग आत्मनिर्भर भारत का आधार हैं। आज हम आजादी के 75 साल पूरे होने का पर्व मना रहे हैं। यह आने वाले 25 सालों के लिए बड़े लक्ष्य और बड़े संकल्पों का अवसर है। इन संकल्पों में उत्तर प्रदेश बड़ी जिम्मेदारी और भागीदारी है।
प्रधानमंत्री मोदी के इस भाषण को सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या से सुना और मुख्यमंत्री योगी ने अयोध्या में कहा कि आज हम प्रधानमंत्री अन्न योजना के साथ जुड़ रहे हैं, ये देश नहीं, बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा कार्यक्रम है। उप्र में बीते 70 सालों में जो नहीं हो पाया, उसे पूरे करने का वक्त है। यह काम दलितों, महिलाओं और पिछड़ों भागीदारी दिए बिना संभव नहीं है। बीते समय में शिक्षा से जुड़े दो फैसले ऐसे हैं, जिसका यूपी को बड़ा लाभ होने वाला है। अब इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी समेत कई भाषाओं में होगी। इससे यूपी के युवाओं को फायदा होगा।
इसे भी पढ़ें:–हनुमान मंदिर, मनकामेश्वर और RSS कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे