Thursday, March 30, 2023

 प्रेमिका के 35 टुकड़े करने वाले आरोपी आफताब के घर पर पुलिस कर रही छानबीन, जानिए क्या-क्या मिला तलाशी में

दिल्ली पुलिस की टीम के साथ आफताब के घर पर पहुंच चुकी है। जहां पर गहनता से छानबीन कर रही है आइए जानते हैं कि कौन-कौन सी चीजें तलाशी के दौरान मिली हैं।

Must read

- Advertisement -

Shradha Murder Case: 27 वर्षीय श्रद्धा मारकर की हत्या का मामला इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है। जिस तरह श्रद्धा के प्रेमी आफताब ने अपनी प्रेमिका श्रद्धा की हत्या की है उसे सुनकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो रहे हैं। श्रद्धा हत्याकांड में आरोपी अब तक पुलिस की कस्टडी में है और आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है। जिसमें आरोपी कई बड़े खुलासे करता हुआ नजर आ रहा है।श्रद्धा हत्याकांड में दिल्ली पुलिस तेजी से जांच करने में जुटी हुई है। Shradha Murder Caseइसी बीच  हत्याकांड कांड को लेकर बहुत बड़ी अपडेट सामने आई है जिसमें कहा जा रहा है कि दिल्ली पुलिस की टीम के साथ आफताब के घर पर पहुंच चुकी है। जहां पर गहनता से छानबीन कर रही है आइए जानते हैं कि कौन-कौन सी चीजें तलाशी के दौरान मिली हैं।

घर में मिली तलाशी के दौरान ये चीजें

- Advertisement -

आरोपी अफसर के घर से तलाशी के दौरान कई सारी चीजें मिली हैं। छानबीन के दौरान पुलिस को फ्रिज के साथ-साथ नूडल और वाटर हीटर भी मिले हैं। कहा जा रहा है कि आरोपी बदबू छुपाने के लिए रूम प्रेशर के साथ-साथ अगरबत्ती का Shradha Murder Case भी इस्तेमाल करता था। खाना भी कहीं आस-पास से लेने नहीं जाता था। वही इधर यह भी खबर आ रही है कि जंगल से श्रद्धा के शव के टुकड़े भी मिल रहे हैं।

इस तरह से शुरू हुई थी आफताब और श्रद्धा की प्रेम कहानी

आरोपी आफताब ने पूछताछ में बताया कि उसकी और श्रद्धा की मुलाकात 2019 में डेटिंग ऐप के जरिए से हुई थी। श्रद्धा और आफताब दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में भी रहने लगे थे। आफताब ने यह भी बताया कि श्रद्धा उससे शादी कर दबाव Shradha Vakar Murder Caseबनाती थी उसी से शादी करने की जिद करती थी जिसके चलते उसके बीच अक्सर झगड़ा हुआ करते थे। 18 मई को जिस दिन हत्या की उस दिन भी श्रद्धा और आफताब का झगड़ा हुआ था। अफताब 18 दिन तक अपनी प्रेमिका के शव के टुकड़ों के साथ उसी कमरे में रहता रहा जिस कमरे में उसने अपनी प्रेमिका के टुकड़े फ्रिज में रखे थे।

Read More-श्रद्धा के 35 टुकड़े करने के बाद लाश वाले कमरे में ही अफताब ने दूसरी लड़की के साथ बनाया था संबंध, आरोपी ने किए बड़े खुलासे

- Advertisement -

More articles

Latest article