दिल्ली /टोक्यो। टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में अर्जेंटीना से 2-1 से मिली हार के बाद भारतीय हाॅकी टीम कुछ देर के लिए निराश हो गयी थी। भारतीय महिला हॉकी टीम के कप्तान और कोच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बात कर हौसला अफजाई किया है। सोशल मीडिया पर ट्वीट के बाद प्रधानमंत्री ने हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल और कोच से फोन पर बात की है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने हाॅकी टीम को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई दी है। कैप्टन रानी रामपाल से उन्होंने कहा कि आपकी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। प्रधानमंत्री ने रानी को फोन पर कहा है कि हमे आपके प्रदर्शन पर गर्व है। आपकी पूरी टीम स्किल से भरी हुई है जिन्होंने काफी मेहनत की है। अब उन्हें आगे देखना चाहिए। हार-जीत तो जिंदगी का हिस्सा, हमे दिल छोटा नहीं करना है। प्रधानमंत्री के इस वार्तालाप से टीम को काफी सम्बल मिला है। इससे पहले भी ट्वीट पीएम मोदी ने हॉकी टीम का मनोबल बढ़ाया था। उन्होंने कहा था कि ये ओलंपिक हम अपने प्लेयर्स की बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए हमेशा याद रखेंगे। आज महिला हॉकी टीम ने भी शानदार स्किल्स दिखाए हैं। हमे उन पर गर्व है। आपको आने वाले गेम के लिए शुभकामनाएं।
ऐसा रहा सेमीफाइनल का मैच
सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्जेंटीना पर शुरुआती बढ़त बना ली थी। पहले सेशन के दौरान महिला टीम ने पूरा दबदबा बनाए रखा। मैच के सातवें मिनट में एक गोल मार कर भारतीय टीम ने बढ़त बना लिया। अर्जेंटीना ने पलटवार किया और कम अंतराल में दो गाल कर दिया। दूसरे क्वार्टर में अर्जेंटीना की टीम ने शानदार वापसी की। खेल के 18वें मिनट में अर्जेंटीना को पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसे कप्तान मारिया नोएल बैरियोन्यूवो ने गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया।
दूसरे क्वार्टर में भारतीय टीम को दो पेनल्टी कॉर्नर जरूर मिले लेकिन वह गोल में नहीं तब्दील हो सका। तीसरे क्वार्टर में एक और गोल दाग अर्जेंटीना ने भारत पर बढ़त बना ली जो अंत तक कायम रही। अब कांस्य पदक के लिए शुक्रवार को भारत का मुकाबला ग्रेट ब्रिटेन की टीम से होगा। अगर वहां पर जीत हासिल हुई तो कांस्य पदक जरूर महिला टीम हिंदुस्तान लेकर आएंगी।
यह भी पढ़ेंः-कांस्य के लिए ग्रेट ब्रिटेन से भिड़ेगी भारतीय महिला हाॅकी टीम, अर्जेंटीना ने ऐसे तोड़ा ओलम्पिक फाइनल का सपना